मानहानि मामले में कोर्ट के फैसले को कल चुनौती देंगे राहुल गांधी

Politics

कोर्ट में मौजूद रहेंगे राहुल गांधी

पार्टी सूत्रों के मुताबिक सेशन कोर्ट में अपील के मौके पर राहुल गांधी मौजूद रहना चाहते हैं। गुजरात सहित अन्य बड़े नेताओं को पहुंचने के लिए कहा गया है। पार्टी सूत्रों का कहना है की हायर कोर्ट में अपील सहित अन्य विकल्पों पर भी फैसला हो सकता है।

कांग्रेस ने देशभर में किया प्रदर्शन

कोर्ट के फैसले के प्रति कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव प्रियंका गाधी वाड्रा सहित पार्टी के कई नेताओं ने नाराजागी जाहिर की थी। राहुल गांधी की सदस्यता चले जाने के बाद देशभर में कांग्रेस पार्टी ने बीते रविवार को संकल्प सत्याग्रह किया था। वहीं राहुल गांधी को आवास खाली करने का भी नोटिस जारी किया जा चुका है।

सूरत कोर्ट ने सुनाई थी 2 साल की जेल और 15 हजार जुर्माना

आपको बता दें कि बीते दिनों गुजरात की सूरत कोर्ट ने इस मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता चली गई है। कोर्ट ने राहुल को 2 साल की जेल और 15 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद की सदस्यता को रद्द कर दी। इसको लेकर कांग्रेस देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।

Compiled: up18 News