लंदन के ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ प्रोग्राम में राहुल गांधी ने पेश किए अपने ‘आइडियाज’

Politics

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में केरोसीन छिड़क दिया है, एक चिंगारी से आग भड़क सकती है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में हालात ठीक नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी किसी की नहीं सुनते हैं। देश में लोगों की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।

राहुल गांधी ने चीन मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने कहा कि चीनी सेना लद्दाख में घुस चुकी है। राहुल गांधी ने एलएसी विवाद के रूस-यूक्रेन युद्ध से भी जोड़ दिया। राहुल गांधी लंदन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ प्रोग्राम में बोल रहे थे।

चीन मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती सरकार

राहुल ने दावा किया कि रूस जो यूक्रेन में कर रहा है कुछ वैसी ही स्थिति चीन ने लद्दाख में पैदा की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार इस बारे में बात तक नहीं करना चाहती। गांधी के अनुसार ‘चीन की सेनाएं लद्दाख़ और डोकलाम दोनों जगह हैं। राहुल ने कहा कि चीन की तरफ से कहा जा रहा है इन इलाक़ों से भारत का संबंध तो है लेकिन हम नहीं मानते कि यह भूभाग आपका है। उन्होंने आगे कहा मेरी समस्या यह है कि भारत सरकार इस पर कोई बात नहीं करना चाहती।’

एक ही कंपनी के पास सभी एयरपोर्ट, पोर्ट…यह बहुत खतरनाक

राहुल गांधी ने परोक्ष रूप से एक बार फिर देश में चुनिंदा बिजनेस ग्रुप की मोनोपली पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि एक कंपनी के लिए सभी हवाई अड्डों, सभी बंदरगाहों, सभी बुनियादी ढांचे को नियंत्रित करना बहुत खतरनाक है। यह (निजी क्षेत्र का एकाधिकार) इस रूप में कभी अस्तित्व में नहीं रहा। कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्ता और पूंजी के इतने बड़े केंद्रीकरण के साथ इसका अस्तित्व कभी नहीं रहा।

भाजपा की जीत की बताई वजह

उन्होंने आगे कहा कि ध्रुवीकरण और मीडिया का कुल प्रभुत्व ने भाजपा को फायदा पहुंचाया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक ऐसी संरचना का निर्माण किया है, जो बड़े पैमाने पर समाज में प्रवेश कर चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि हमें और अधिक आक्रामक होना पड़ेगा। अभी हमें उन करीब 70 फीसदी लोगों के पास जाना होगा, जो भाजपा को वोट नहीं देते हैं।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.