कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार के उद्योगपतियों से रिश्ते पर तंज़ कसा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ”मित्र काल की कहानी. 76 फ़ीसदी एमएसएमई को कोई मुनाफ़ा नहीं. 72 फ़ीसदी की आमदनी स्थिर रही, घटी या फिर ख़त्म. 62 फ़ीसदी को बजट से सिर्फ़ निराशा मिली.”
राहुल गांधी ने ट्वीट में आगे लिखा, ”जिस जादू से एक ‘मित्र’ को दुनिया में दूसरा सबसे अमीर बनाया, वही जादू छोटे व्यापारों पर क्यों नहीं चलाया?’
अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने एक ख़बर का स्क्रीनशॉट साझा किया.
इस ख़बर में एक रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि बीते पांच साल में एमएसएमई के 72 फ़ीसदी उद्योगों की आमदनी में कोई परिवर्तन नहीं आया.
राहुल गांधी बीते कुछ दिनों से गौतम अदानी और पीएम मोदी के रिश्तों पर सवाल उठाते रहे हैं. संसद में राहुल गांधी ने इससे संबंधित कुछ सवाल भी पूछे थे.
इसके बाद राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय की ओर से नोटिस जारी किया गया था.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि राहुल गांधी इस मसले पर अपना जवाब दे चुके हैं.
Compiled: up18 News