कांग्रेस में अभी गोवा का संकट खत्म नहीं हुआ था कि उत्तराखंड में 3 कांग्रेस नेताओं ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज विदेश के लिए रवाना हो गए हैं। राहुल गांधी सुबह कतर एयरलाइंस की फ्लाइट से विदेश रवाना हुए हैं लेकिन फिलहाल अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वो किस देश के लिए निकले हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी संसद के मानसून सत्र से पहले विदेश से वापसी कर लेंगे। देश में मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और 6 अगस्त तक चलेगा।
18 जुलाई को देश में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं जबकि 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव होंगे। ऐसे में राहुल गांधी देश में ही रहेंगे। एनडीए की ओर से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है जबकि विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर खडे़ हैं।
राहुल गांधी के विदेश जाने की खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करने लगे हैं। एक @demonic_dynamo नाम के ट्विटर हैंडल से एएनआई ट्विटर हैंडल को रिप्लाई करते हुए कमेंट किया गया है, ‘संघी अपना आपा क्यों खो रहे हैं? अरे वो भी इंसान है…उनको भी नानी घर जाने के हक है… गर्मी की छुट्टी प्रति’
वहीं @i3JPRAiBZlTBYSb नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आ रहा है, ‘भक्तों की धारणा? अगर मोदी एनआरआई भक्तों से मिलने जाते हैं,भक्तों की धारणा? अगर राहुल गांधी एनआरआई से मिलने जाते हैं।’
@KrishnRanjan2 नामक ट्विटर हैंडल राहुल गांधी के विदेश जाने को लेकर लिखता है कि ‘गोवा में कांग्रेस की लगी पड़ी है और राहुल गांधी को विदेश दौरे की पड़ी है।’
राहुल गांधी से ईडी की थी पूछताछ, कांग्रेस ने किया था विरोध
इसके पहले राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी। जिसको लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पूरे जोश के साथ दिल्ली में प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े नेता तक शामिल थे। वहीं अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को फिर से समन भेजा गया है। अब उनसे इस मामले में 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगा।
-एजेंसी