परिवारीजन लगा रहे केंद्र सरकार से वीजा दिलाने की गुहार
एक सितंबर को ही सिडनी गया था किरावली का शुभम गर्ग
आगरा। जिले के होनहार छात्र पर आस्ट्रेलिया में नस्लीय हमला बोला गया। किरावली निवासी यह छात्र परास्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद पीएचडी करने ऑस्ट्रेलिया गया हुआ है। वहां उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से प्रहार किए गए। छात्र की हालत गंभीर है।
परिवारीजन उसकी देखभाल के लिए सिडनी जाना चाहते हैं लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिल पा रहा है। बुधवार को परिवारीजनों ने फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर से मुलाकात कर जल्द से जल्द अपने बेटे के पास भिजवाने की अपील की। सांसद ने यथासंभव मदद का भराेसा दिलाया।
किरावली में पैठगली निवासी रामनिवास गर्ग का 28 वर्षीय बेटा शुभम गर्ग आईआईटी चेन्नई से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री लेकर आस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी शाेध के लिए गया हुआ है। वहां यूएनएसडब्ल्यू कॉलेज से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी के लिए उसका चयन हो गया था। पढ़ाई के लिए शुभम पिछले महीने एक सितंबर को ही सिडनी के लिए रवाना हुआ था।
छह अक्टूबर को रात 10 बजे अपने कमरे पर लौटते समय शुभम को एक हमलावर ने नस्लीय हिंसा का शिकार बनाया। शुभम के जबड़े, छाती और पेट में 11 बार चाकू मारकर अधमरा छोड़कर हमलावर भाग निकला। आस्ट्रेलिया की पुलिस ने केस दर्ज कर 10 अक्टूबर को हमलावर डेनियल नोरवुड को गिरफ्तार कर लिया और गंभीर घायल शुभम गर्ग रॉयल नार्थ शोर हॉस्पिटल सेंट लोनार्डस सिडनी में भर्ती कराया गया। अस्पताल में शुभम जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
शुभम के रूम पार्टनर से सूचना मिलते ही परिजन अपने बच्चे को लेकर बहुत चिंतित हो उठे। चाचा राजकुमार गर्ग कस्बे के लोगाें के साथ सांसद राजकुमार चाहर से मिले। सांसद ने विदेश मंत्रालय को फोन एवं मेल कर जल्द से जल्द वीजा बनवाने की पहल की है। परिजनों ने बताया कि आज बुधवार शाम तक विदेश मंत्रालय से जवाब नहीं आया। शुभम की मां कुसुम गर्ग, शुभम की बहनाें और छोटे भाई ने केंद्र सरकार से तत्काल वीजा दिलाए जाने का अनुरोध किया है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.