आगरा: एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में पंजाबी समाज और विशेष रूप से समाज की महिलाओं पर अभद्र एवं असत्य भाषा का प्रयोग किया गया है, जिस पर पंजाबी सभा महानगर गहरा विरोध जताती है।
पंजाबी समाज एक सशक्त, संस्कारित और सम्मानित समाज है। समाज की महिलाएं शिक्षित और संस्कारिक हैं तथा अपना अच्छा-बुरा भली-भांति समझती हैं। पंजाबी समाज हमेशा से अपने सदस्यों, विशेषकर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहा है।
खबर में लगाए गए आरोप तथ्यहीन और भ्रामक हैं। पंजाबी समाज ने हमेशा समाजहित में काम किया है और हर स्थिति में अपनी बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की है।
हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस प्रकार की झूठी और अपमानजनक खबरें समाज की गरिमा को ठेस पहुँचाती हैं। पंजाबी सभा महानगर इस खबर पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है और समाचार पत्र को नोटिस भेजा जाएगा।
समाज के सभी सम्मानित सदस्य एकजुट हैं और जल्द ही समाजहित में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जनता और मीडिया को अवगत कराने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
ये सूचना पंजाबी सभा महानगर, आगरा के अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर, संजीव कपूर – कार्यकारी अध्यक्ष, भारत भूषण – सचिव, सुरेश भांबरी – कोषाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से प्रदान की है ।