अग्निवीर वायु भर्ती के प्रोविजनल सिलेक्शन की लिस्ट जारी

Career/Jobs

ऐसे चेक करना होगा परिणाम

स्टेप 1- रिजल्ट के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर ‘घोषणा’ पर जाएं और प्रोविजनल सिलेक्ट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- सिलेक्ट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करने के बाद सब्जेक्ट और लिस्ट का चुनाव करें।
स्टेप 4- लिस्ट चुनने के बाद IAF अग्निवीर परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5- अंत में रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट भी रख लें।

आपको जानकारी दे दें कि जिन उम्मीदवारों का नाम प्रोविजनल लिस्ट में शामिल होना जरूरी नहीं कि उनको एनरोलमेंट मिल ही जाएगा। ऑफिशियल रिजल्ट (IAF Agniveer Result 2022) नोटिस के अनुसार फाइनल लिस्ट 25 नवंबर को जारी की जा सकती है और इसके विषय में निर्देश भी जारी किया जाएगा।

अग्निवीर वायु को चार साल की अवधि के लिए भारतीय वायु सेना में नामांकित किया जाएगा। अग्निवीर वायु भारतीय वायुसेना में एक अलग रैंक बनेगा, जो किसी भी अन्य मौजूदा रैंक से अलग होगा और प्रत्येक विशिष्ट बैच के 25% अग्निवीरों को चार साल के बाद भारतीय वायुसेना के नियमित कैडर में नामांकित किया जाएगा।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.