आगरा कॉलेज में चल रहा शिक्षकों का धरना तीसरे दिन भी रहा जारी, दीवारों पर लगे प्राचार्य विरोधी पोस्टर

विविध

आगरा। आगरा कॉलेज में चल रहा शिक्षकों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। महाविद्यालय की दीवारों पर जगह-जगह प्राचार्य विरोधी पोस्टर चिपकाए गए। वहीं प्राचार्य की ओर से समझौते की पहल नहीं हुई। हालांकि संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के चलते शिक्षकों ने एक दिन के लिए अपना धरना स्थगित कर दिया। सोमवार 29 मई से वे दोबारा धरने पर बैठेंगे।

डॉ. भीमराव आंबेडकर से संबद्ध और शहर के सबसे पुराने महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी प्राचार्य के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोला है। शिक्षक प्राचार्य पर नियमानुसार परीक्षा कार्य न कराने और अवकाश स्वीकृत करने में मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। शिक्षकों का आरोप है कि प्राचार्य की ओर से स्टाफ क्लब के नाम पर एक ऐसे एनजीओ का पंजीकरण कराया गया है। जिसके संविधान में बाहरी लोगों को भी पांच लाख रुपये देकर सदस्य बनाने का प्रावधान रखा गया है। इस समानांतर स्टॉफ क्लब को भवन हस्तांतरित करना भी शंका पैदा करता है।

महाविद्यालय की दीवारों पर प्राचार्य के खिलाफ उनकी योग्यता और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप वाले पोस्टर चिपकाए गए हैं। धरने में डॉ. अरुणोदय वाजपेयी, डॉ. शितिकंठ दुबे ने कहा कि प्राचार्य की हठधर्मिता का दुष्प्रभाव महाविद्यालय को भुगतना पड़ेगा।

उधर, प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला का कहना है कि वह सिर्फ कॉलेज में सुचारू रूप से परीक्षाएं कराना चाहते हैं। किसी भी शिक्षक से उनका कोई दुराग्रह नहीं है। रही बात स्टाफ क्लब की तो शिक्षकों का एक ग्रुप उनके पास आया कि हमने अपना संगठन बना लिया तो हमें इससे क्या आपत्ति हो सकती है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.