आगरा: जलकल-सीवर टैक्स ब्याज माफी से जुड़ा प्रस्ताव हुआ पास, जल्द उठाएं लाभ

स्थानीय समाचार

आगरा। बुधवार को आगरा नगर निगम के सदन कक्ष में 31वें अधिवेशन की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता महापौर नवीन जैन ने की। सदन में पार्षदों ने जनता के हित में जलकल और सीवर के बिल में लगने वाली ब्याज की माफी के लिए प्रस्ताव लगाया। शहर हित में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया।

इस प्रस्ताव को रखने के दौरान पार्षद अनुराग चतुर्वेदी, राकेश जैन, प्रकाश केसवानी, जगदीश पचौरी, राजेश कुमार प्रजापति और रवि शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आवश्यक वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी होने के कारण आगरा के निवासियों पर आर्थिक बोझ पड़ा जिसके कारण वह समय से टैक्स जमा नहीं कर पाए।

कई ऐसे शहर वासी हैं जिन्होंने पिछले कई सालों से जलकल और सीवर का टैक्स जमा नहीं किया है। वे बिल जमा कराना चाहते हैं लेकिन ब्याज के भार के चलते बिल चुका पाने की हालात में नहीं है। इसलिए सदन ने यह निश्चय किया कि शहर हित में इस प्रस्ताव को पास किया जाए।

जलकल और सीवर टैक्स में ब्याज माफ़ी (सरचार्ज ब्याज माफ़) की यह योजना 31 मार्च 2023 तक के लिए लागू की गयी है। इसलिए जिन बकायेदारों ने सालों से जलकल और सीवर का बिल नहीं चुकाया है, वह इस योजना का लाभ उठाकर कम पैसे में बिल जमा कर सकते हैं।

सदन के अंत में पूर्व पार्षद डॉ रामबाबू अग्रवाल जी का पिछले दिनों निधन होने पर सभी ने दो मिनट का मौन व्रत धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.