Saharanpur Murder: घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर पर बरसाईं गोलियां; हत्या करने के बाद पैदल ही फरार हुए बेखौफ बदमाश

यूपी के सहारनपुर में घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, पैदल ही फरार हो गए बेखोफ बदमाश

Crime

यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। प्रदेश में आएदिन हत्या और लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सहारनपुर का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वह आसानी से पैदल ही फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सहारनपुर के गागलहेड़ी कस्बे की है, जहां पर बुधवार रात चेहरा ढक कर आए बदमाशों ने 40 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर सुरेश राणा की गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना के समय सुरेश की पत्नी, बेटे, और उनके दोस्त घर पर ही मौजूद थे। गोलियों की आवाज सुनकर जब कमरे में पहुंचे तो सुरेश खून से लथपथ गंभीर हालत में मिले। इसके बाद सुरेश को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक सुरेश राणा के बेटे ने बताया कि बदमाशों ने घर में घुसकर सीधे उनके पिता का नाम पूछा और इसके फायरिंग शुरू कर दी। इससे स्पष्ट है कि हमलावर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की पूरी प्लानिंग करके आए थे। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से 5-6 खोखे मिले हैं।

इस मामले में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि सुरेश राणा को तीन गोलियां लगी हैं। मृतक की पत्नी ने हरियाणा में रहने वाले सुरेश के कुछ पुराने पार्टनर्स और अपने भाइयों पर हत्या का शक जताया है। फिलहाल, पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.