उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का माफिया के खिलाफ एक्शन जारी है। गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की लखनऊ में बड़ी संपित्त को जब्त किया गया है। प्रदेश शासन के शनिवार को इस एक्शन के बाद अपराधियों में खलबली शुरू हो गई है।
प्रयागराज पुलिस प्रशासन के इनपुट पर लखनऊ में गोमतीनगर, भैसोंरा तथा बीबीडी थाना क्षेत्र में अतीक अहमद की करीब 34 करोड़ रुपए की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गई। माफिया अतीक अहमद के खिलाफ 97 केस दर्ज हैं। अतीक अहमद के प्रयागराज में कई ठिकानों पर बुलडोजर तथा कुर्की की कार्रवाई के बाद प्रयागराज पुलिस प्रशासन अब प्रदेश के अन्य जिलों में उसकी संपत्तियों को खंगाल रहा है।
लखनऊ में अतीक अहमद की अवैध रूप से अर्जित की गईं संपत्तियों गोमतीनगर के विजयंत खंड, भैंसोरा तथा फैजाबाद रोड पर हैं। प्रयागराज प्रशासन ने जमीन कुर्क करने का एक्शन गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत लिया है। गोमतीनगर के विजयखंड इलाके में 400 वर्ग मीटर की जमीन और भैंसोरा में करीब 51 बिस्वा का प्लाट है। दोनों ही प्रापर्टी अतीक अहमद के नाम पर दर्ज हैं। दोनों प्रापर्टी में से एक व्यावसायिक और दूसरी आवासीय है। लखनऊ में इससे पहले भी अतीक अहमद के सीतपुर रोड पर करीब आठ करोड़ के बंगले को प्रशासन ने सीज कर दिया था।
गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रयागराज की धूमनगंज थाना पुलिस ने अवैध संपत्तियों को चिन्हित किया है और प्रयागराज डीएम संजय खत्री ने कुर्की की अनुमति जारी कर दी। प्रयागराज पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लखनऊ में दोनों संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की।
माफिया अतीक अहमद समाजवादी पार्टी के टिकट पर प्रयागराज के फूलपुर से लोकसभा का सदस्य भी रहा है। अब उसकी मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। अतीक के दोनों पुत्र के खिलाफ भी अपहरण के केस दर्ज हैं। दोनों ने इसके बाद सरेंडर किया और अब जेल में हैं। अतीक अहमद रजिस्टर्ड माफिया और इंटरस्टेट 227 गैंग का सरगना है। उसके खिलाफ प्रदेश में 97 आपराधिक केसेस दर्ज हैं। अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती जेल में बंद है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.