आगरा। डीईआई डीम्ड यूनिवर्सिटी में 16 साल तक अध्यापन कर चुके प्रोफेसर दीपक कुमार श्रीवास्तव को यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) का वाइस चेयरमैन चुना गया है। अयोध्या के मूल निवासी प्रो. दीपक ने इस पद के लिए दिसंबर 2021 में आवेदन किया था। चयन की लंबी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करते हुए उनको यह उपलब्धि हासिल हुई है। वे एक सितंबर, 2022 को यह पद संभालेंगे।
वर्तमान में प्रोफेसर श्रीवास्तव टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज को अपनी सेवाएं दे रहे थे। वे संस्थान के पूर्वोत्तर केन्द्र में बतौर उप निदेशक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री प्रबंध संस्थान में बतौर निदेशक अपनी सेवाएं दी हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से उन्होंने डॉक्टर ऑफ फिलॉसोफी किया है।
आगरा में लेक्चरर से अध्यापन की पारी शुरू करने वाली प्रो. दीपक बाद में यहीं प्रोन्नत होकर रीडर हुए। दयालबाग में अध्यापन के दौरान अपने विनम्र स्वभाव, कुशल प्रशासक एवं निरंतर अनुसंधान लिए वे जाने जाते रहे। उन्होंने वाणिज्य एवं प्रबंधन से जुड़े विषयों पर कई शोध किए। इनका प्रकाशन विश्व के जाने माने जर्नल में हो चुका है। वे शिक्षा और विनम्रता को एक दूसरे का पूरक मानते हैं। छात्रों को भी इसी मूल मंत्र का अनुसरण करने को कहते हैं।