कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारतीय क्रिकेट टीम को यूएई में रविवार को पाकिस्तान के साथ होने वाले एशिया कप के मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
इस सिलसिले में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें कई साल पहले भारत और पाकिस्तान के कराची में हुए मैच की यादें साझा की हैं.
इस वीडियो में वे कह रही हैं, ‘‘मेरी एक बहुत स्पेशल मेमोरी है. मैं कई साल पहले कराची गई थी भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए. मैं कभी उस क्षण को नहीं भूल सकती, जब इंडिया जीती. जितने भी नेता थे, चाहे बीजेपी के, चाहे कांग्रेस के, जो भी गया था मैच देखने, सब इतने ख़ुश हुए कि कूदने लग गए.’’
भारतीय टीम को रविवार के मैच के लिए शुभकमानाएं देते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘28 अगस्त को इंडिया-पाकिस्तान का एशिया कप का मैच है. पूरे देश की तरफ़ से, अपनी तरफ़ से, पूरे परिवार की तरफ़ से मैं अपनी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं. Best Of Luck… जी जान से खेलिए और जीतकर आइए.’’
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.