प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर आमंत्रित किए स्‍कूली बच्‍चे

National

पीएम मोदी ने साझा किया वीडियो

इससे जुड़ा वीडियो प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर शेयर किया।  प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि ऐसा लगता है कि उनका कार्यालय अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया है क्योंकि बच्चों ने इसे खूब पसंद किया। पीएम मोदी ने लिखा, ‘जिज्ञासु युवा दिमागों ने 7, लोक कल्याण मार्ग का दौरा कर स्पष्ट रूप से एक शानदार अनुभव का लुत्फ उठाया। ऐसा लगता है कि मेरे कार्यालय ने अंतिम परीक्षा पास कर ली है। बच्चों ने इसे सराहा है।’

आवास और कार्यालय का किया दौरा

वीडियो में छात्रों को प्रधानमंत्री कार्यालय में दिखाया गया। वे उस कमरे में भी गए, जहां केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठकों का आयोजन किया जाता है। बच्चों ने पीएम के आवास के अलग-अलग हिस्सों का जायजा लिया।

अंदर क्या-क्या देखा?

नटराज की मूर्ति
अशोक स्तंभ की प्रतिकृति
कई सारी भव्य पेंटिग्स
कार्यालय की छत पर दुनिया का नक्शा
लाइट्स के जरिए भव्य सजावट
कहां, क्या और कैसे काम किया जाता है? कैबिनेट मीटिंग का हॉल आदि
अतिथियों के खास कक्ष

बच्चों ने क्या कहा?

इस दौरान एक बच्ची ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा अवसर था। मुझे उम्मीद है कि आगे भी ऐसे कई अवसर आएंगे।

वीडियो में और क्या?

प्रधानमंत्री ने जो वीडियो साझा किया, उसकी शुरुआत में छात्रों को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं गाते हुए सुना जा सकता है। इस दौरान प्रधानमंत्री ईसाई समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कुछ बच्चों से बात की और पूछा कि क्या आपने प्रधानमंत्री का घर देखा है? बच्चों ने इसका जवाब न के रूप में दिया। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरी टीम आपको वहां घुमाने ले जाएगी।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.