रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वागनर ग्रुप की रोस्तोव शहर में हुई कार्रवाई के बाद देश को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि कुछ रूसी लोगों को आपराधिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए बरगलाया गया है.
हालांकि उन्होंने वागनर समूह के विद्रोही लड़ाकों का कोई जिक्र नहीं किया है. पुतिन ने कहा कि रूस का भविष्य दांव पर है. विद्रोहियों की गतिविधियों को उन्होंने ‘पीठ में छुरा भोंकना’ करार दिया है.
उन्होंने अपने संबोधन में वागनर ग्रुप के बॉस येवगेनी प्रिगोज़िन का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोगों की ऊंची महत्वाकांक्षाओं ने बड़ी गद्दारी का काम किया है.
रूस के राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि जो लोग रूसी समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें जरूर दंड दिया जाएगा.
उन्होंने ये भी कहा कि राजधानी मॉस्को और अन्य कई जगहों पर आतंकवाद विरोधी व्यवस्था लागू कर दी गई है. पुतिन ने रूस की हिफाजत का वचन देते हुए कहा कि इस संकट से निपटने के लिए सभी ज़रूरी आदेश जारी कर दिए गए हैं.
-Compiled by up18 News