प्रयागराज सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक, बोलेरो-बस की टक्कर में हुई थी 10 की मौत

National

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक बोलेरो कार और बस की भीषण टक्कर हो गयी। जिसमें बोलेरो में सवार 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि बस में बैठ 19 यात्री घायल हो गए। इस हादसे में मरने वाले छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं, सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति ने लिखा, “उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिर्जापुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिवारजनों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

जानकारी के अनुसार, यह हादसा मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुआ। बोलेरो कार में सवार लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से संगम स्नान के लिए आ रहे थे। इस दौरान वाराणसी लौट रही बस से कार की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में बस में सवार 19 लोग भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस अपनी साइड से ही जा रही थी कि सामने से तेज गति में आ रही बोलेरो सीधे टकरा गई। हादसे में बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार सभी 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस वह बोलेरो में बुरी तरह से फंस गए थे। सभी की मृतकों की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड और फोन नंबर से हो पाई।

मृतकों के नाम ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा और राजू साहू बताए जा रहे हैं। जिनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है। वे छत्तीसगढ़ से रवाना हो चुके हैं।

-साभार सहित