पंचायत चुनाव की तैयारी तेज: आगरा में 28 मार्च को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन, छुट्टियों में भी काम करेंगे दफ्तर

स्थानीय समाचार

आगरा। जनपद आगरा में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली (वोटर लिस्ट) के वृहद् पुनरीक्षण का कार्य नए टाइम-टेबल के अनुसार शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने जिले के सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य पंचायत चुनावों के लिए एक त्रुटिरहित और अपडेटेड मतदाता सूची तैयार करना है।

पुनरीक्षण कार्यक्रम की महत्वपूर्ण तिथियां

संशोधित अधिसूचना के अनुसार, पूरी प्रक्रिया को विभिन्न चरणों में बांटा गया है:

​07 जनवरी से 20 फरवरी 2026: इस अवधि के दौरान प्राप्त हुए दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही, डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन और हस्तलिखित पांडुलिपियों को तैयार करने का कार्य होगा।

21 फरवरी से 16 मार्च 2026: पूरक सूचियों का कंप्यूटरीकरण किया जाएगा और उन्हें मूल सूची में समाहित किया जाएगा। इसी दौरान जरूरत के अनुसार नए मतदान केंद्रों का निर्धारण भी होगा।

17 मार्च से 27 मार्च 2026: मतदाता सूचियों की अंतिम डाउनलोडिंग, फोटोप्रतियां तैयार करना, वार्डों की मैपिंग और क्रमांकन का कार्य पूरा किया जाएगा।

​28 मार्च 2026: इस दिन निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

छुट्टियों में भी खुले रहेंगे दफ्तर

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि पुनरीक्षण कार्य की महत्ता को देखते हुए इस दौरान पड़ने वाले सभी सार्वजनिक अवकाशों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे। सभी एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों और सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपना नाम जुड़वाने से वंचित न रहे।