पंडित राम मोहन महाराज पर बनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च, कॉन्स में भेजने की तैयारी

Entertainment

मुम्बई: शायनिंग पर्ल एंटरटेंमेनट के बैनर तले बनी फिल्म ‘रिदम ऑफ हेरिटेज- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पंडित राम मोहन महाराज’ का ट्रेलर मुंबई के इंप्पा प्रिव्यू थियेटर में लॉन्च हुआ। इस दौरान बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां मौजूद रहीं, जिन्होंने फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया और सराहा।

पंडित राम मोहन महाराज पर बनी फिल्म ‘रिदम ऑफ हेरिटेज- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पंडित राम मोहन महाराज’ में पंडित जी के जीवन के ऐसे पहलुओं को दर्शाया गया है, जिससे आम लोग अंजाम है। यह फिल्म बहुत ही खूबसूरत मैसेज के साथ लोगों को प्रेरित भी करेगी।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर प्रवरसेन येसांबरे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- यह फिल्म लिविंग लीजेंड पंडित राम मोहन महाराज के जीवन पर आधारित है। जिनका कत्थक नृत्य में बहुत बड़ा योगदान रहा है। यह ऐसी फिल्म है, जिसे लोग 100 वर्षों तक देखना पसंद करेंगे। कत्थक तो फिल्म में एक जरिया है। हम अपनी फिल्मों के जरिए फोक और क्लासिकल डांस को आगे लाना चाहते हैं।

बातचीत के दौरान प्रोड्यूसर प्रवरसेन येसांबरे ने आगे बताया- हमारी फिल्म को कई अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहना मिली है। जिसमें श्रीलंका फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट स्टोरी के लिए चुनी गई। इस फिल्म को भारत गौरव अवार्ड भी मिल चुका है। आगे इसे हम लोग फिल्मफेयर और कांस फिल्म फेस्टिवल में भी भेजने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा एक्टर के के मेनन को लेकर एक फिल्म शुरू कर रहे हैं। जिसका डायरेक्टर हर्ष मोहन मिश्रा ही करेंगे। इसके अलावा हमारी प्रोडक्शन कंपनी साउथ की दो फिल्में शुरू करने जा रही है।

शायनिंग पर्ल एंटरटेंमेनट के बारे में बात करें तो यह फिल्म और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है। जो पिछले छह वर्षों से फिल्मों, विज्ञापनों, रियलिटी शो, कॉर्पोरेट शो, बॉलीवुड डांस शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ी है।

फिल्म ‘रिदम ऑफ हेरिटेज- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पंडित राम मोहन महाराज’ की बात करें तो इसमें लिविंग लीजेंड पंडित राम मोहन महाराज ने खुद एक्टिंग की है। इनके अलावा फिल्म में अनूप जलोटा, दीपक पाराशर, कबीर सदानंद, रुसलान मुमताज, समीक्षा भटनागर, अरुण बक्शी, जयंती माला मिश्रा, ऋषिका मिश्रा, राजेश मिश्रा, निधि राय, बालकृष्ण मिश्रा इनका सहभाग है।

वहीं, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर दीपक पाराशर, विजय पाटकर, वैशाली सामंत और फैशन डिजाइनर शुभ मल्होत्रा के अलावा बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां मौजूद थीं।

शायनिंग पर्ल एंटरटेंमेनट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण प्रवरसेन येसांबरे और श्रीमती पारुल मिश्रा ने किया है। हर्ष मोहन मिश्रा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी और गीत डायरेक्ट हर्ष मोहन मिश्रा ने खुद लिखी है। शानिंग पर्ल एंटरटेंमेनट के टीम में संदीप तिक्कस, पुनम सावंत और गौरव मोहीते ने सहयोग दिया है। फिल्म के संगीतकार आकाश सेठ हैं। सिंगर राहुल क्लार्क, क्रिएटिव डायरेक्टर अतुल भारद्वाज, डीओपी सरफराज हसन अली, एडिटर हर्ष मोहन मिश्रा और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

-up18News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.