बीते दिनों से चर्चा में रहे सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर एक ट्वीट करते हुए कहा है कि अब जनता के पास जाने का समय आ गया है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा, “लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने का मेरा 10 साल का सफ़र रोलरकोस्टर की सवारी की तरह रहा है.”
“मैं अब इस सफ़र का पन्ना बदल रहा है हूँ, अब वक़्त है रीयल मास्टर्स यानी जनता के पास जाने का, मुद्दों और “जन सुराज”- लोगों के सुशासन के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के का.”
“शुरुआत #बिहार से.”
कांग्रेस के ऑफर से इंकार
बीते कुछ दिनों से प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.
कई दफ़े प्रशांत किशोर की कांग्रेस हाई कमान के साथ बैठक भी हुई लेकिन कई दिनों की सरगर्मी के बाद उन्होंने ख़ुद इन कयासों पर विराम लगा दिया है.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होने के प्रस्ताव से इंकार कर चुके हैं.
उन्होंने लिखा था, “मैंने ईएजी (एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप) के हिस्से के रूप में पार्टी में शामिल होने और चुनावों की ज़िम्मेदारी लेने के कांग्रेस के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. मेरी विनम्र राय ये है कि मुझसे ज़्यादा पार्टी को नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की ज़रूरत है ताकि परिवर्तनकारी सुधारों के माध्यम से संरचनात्मक समस्याओं को ठीक किया जा सके, जिसकी जड़ें काफ़ी गहरी हैं.”
पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी के सामने एक प्रज़ेंटेशन पेश किया था. माना जा रहा था कि उन्होंने पार्टी के लिए 2024 चुनावों का एक रोडमैप तैयार किया था. सोनिया गांधी ने प्रशांत किशोर को पार्टी में जगह देने के लेकर एक समिति गठित की थी.
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.