मथुरा। पूरे देश के साथ साथ विश्व से श्रीकृष्ण-जन्मस्थान पर दर्शनार्थ पधारने वाले हजारों-हजार श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण-जन्मस्थान परिसर में नित्य प्रति प्रातः 7 बजे से ही अन्नक्षेत्र प्रांगण से बालभोग-प्रसाद वितरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के तत्वावधान में श्रीकृष्ण संकीर्तन मण्डल के विशेष सहयोग से आयोजित होने वाले पंचदिवसीय श्रीगिरिराज पूजा महोत्सव (मुड़िया पूनौ) के अवसर पर दिनांक 09 जुलाई शनिवार से नित्यप्रति विशेष प्रसादी-भण्डारे का विशाल आयोजन गुरू पूर्णिमा के अवसर पर लगातार किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन लगभग आठ से दस हजार श्रद्धालु पूर्वान्ह से सायंकाल तक प्रेमपूर्वक प्रसाद गृहण कर स्वयं को धन्य मान रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त सभी व्यवस्थाओं में भक्तगण द्वारा भोग हेतु सामग्री के साथ स्वयं-सेवा कर, श्रद्धालुओं की सेवा में योगदान का क्रम जारी है। श्रीगिरिराज जी व श्रीकेशवदेव मन्दिर में भव्य फूल-बंगलों व रंग-बिरंगी विद्युत-सज्जा अलौकिक दृश्य उत्पन्न कर रही है। भागवत-भवन पर की गयी विशेष विद्युत-सज्जा भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान की प्रबंध-समिति के वरिष्ठ सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि गोपाल की नगरी में श्रद्धालुओं के लिये इतने वृहद स्तर पर स्वच्छ व शीतल जल, भोजन प्रसादी आदि की निःशुल्क व्यवस्था अन्यत्र उपलब्ध नहीं है। संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं अधिकाधिक सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से भोजन-प्रसादी के साथ प्रतिबंधित सामान को सुरक्षित रखने हेतु सामान-घरों का भी संचालन किया जा रहा है।
व्यवस्थाओं में संस्थान के पदाधिकारियों के साथ संकीर्तन मण्डल के अनिल भाई ड्रेस वाले, कन्हैयालाल रंगवाले, राजीव जी, सतीशचन्द्र मुनीम, ब्रजकिशोर घी वाले, पंकज अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, रेखा, सरोज व ऊशा चौधरी का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.