यूपी से वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति खत्म, माफिया का भी हुआ सफाया : केशव प्रसाद मौर्य

यूपी से वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति खत्म, माफिया का भी हुआ सफाया: केशव प्रसाद मौर्य

Politics

बरेली। बरेली जिले की रिठौरा नगर पंचायत कार्यालय परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को आयोजित कार्यक्रम में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति का अब खत्म हो गई। अब जनता काम के आधार पर आकलन करती है। मौर्य ने कहा कि गरीब, नौजवान, महिलाएं और किसान ही अब सबसे बड़ी जातियां हैं।

उपमुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए पूछा कि योजना का लाभ पाने के लिए किसी को रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी। पात्रों को ही योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश जिम्मेदारों को दिए। कहा कि जब हम आजादी की सौवीं वर्षगांठ मनाएंगे तब भारत विकसित राष्ट्र होगा। लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के प्रतीकात्मक पत्र वितरित किए।

 चुनाव में जीत का दावा

उन्होंने कहा कि सपा का नारा था खाली प्लॉट हमारा है। आज देशभर से माफिया का खात्मा हो गया है। केंद्र में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। बरेली मंडल की सभी सीटों पर भाजपा बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी।

कार्यक्रम भाजपा के ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला प्रभारी देवेंद्र चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर उमेश गौतम, विधायक डॉ. एमपी आर्य, डॉ. डीसी वर्मा, एमएलसी महाराज सिंह, पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, मीडिया प्रभारी अंकित महेश्वरी आदि मौजूद रहे।

सौंपा ज्ञापन

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उपमुख्यमंत्री को सौंपा गया। ज्ञापन में बिजली निगम की मनमानी का विरोध किया। इस दौरान पंकज सक्सेना, केके शर्मा आदि मौजूद रहे।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.