अतीक के कार्यालय पर फिर पुलिस का छापा, ताजा खून के धब्बे मिलने से सनसनी

Regional

अतीक अहमद के दफ्तर में ताजा खून के धब्बों को पाए जाने के बाद अब पुलिस की जांच तेज हो गई है। सवाल यह उठाया जा रहा है कि आखिर यह खून किसका है, किस महिला की हत्या की गई है?

महिला की हत्या का मामला इस कारण कहा जा रहा है, क्योंकि यहां पर खून के धब्बे के साथ टूटी चूड़ियां और कांच भी पाए गए हैं। इसकी जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (FSL) टीम मौके पर पहुंच रही है। सील घर में किस प्रकार किसी महिला की हत्या हो सकती है? यह भी सवाल उठने लगा है। पुलिस का कहना है कि यह खून किसका है, इसका खुलासा दो घंटे के भीतर हो जाएगा। एफएसएल जांच में इस संबंध में खुलासा होने की बात कही जा रही है।

पुलिस ने कैमरों के सामने पूरे दफ्तर की तलाशी ली। कमरे में खून से सने कुछ कपड़े मिले हैं। सीढ़ियों के पास खून के धब्बे पाए गए हैं। पुलिस की जांच में कमरे में रखे दुपट्टे में भी खून के निशान मिले हैं। चकिया वाले दफ्तर में कई स्थानों पर खून के धब्बे पाए गए हैं। किचन और कमरे में खून के धब्बे मिलने के बाद सनसनी मच गई है।

क्या छत्तीसगढ़ में गुड्‌डू

गुड्‌डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में छिपे होने की जानकारी सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि गुड्‌डू के लोकेशन को ट्रेस किया गया है। उसके पकड़ में आने के बाद शाइस्ता परवीन और अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी का लोकेशन भी सामने आ सकता है। माफिया के चकिया वाले दफ्तर से खून के धब्बों को गुड्‌डू मुस्लिम से कोई कनेक्शन तो नहीं है? इस सवाल पर भी चर्चा गरमा गई है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.