यूपी में अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की होगी स्क्रीनिंग

Regional

योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद कर्मचारियों की कार्यक्षमता की जांच करने के लिए स्क्रीनिंग का आयोजन करने की बात कही थी। इसी के तहत पुलिस व इससे जुड़ी सभी शाखाओं से जुड़े कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

नवंबर 2019 में योगी सरकार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रांतीय पुलिस सेवा के सात अफसरों को जबरन रिटायरमेंट दे दी थी। इसका फैसला स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट पर किया गया था।

सरकार के इस कदम को सरकारी कर्मचारियों के लिए एक चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है। रिटायर किए गए अफसरों के खिलाफ गंभीर मामले सामने आए थे। अफसरों की उम्र 50 वर्ष या इससे अधिक थी।

Compiled: up18 News