UP Encounter: लखनऊ बैंक चोरी मामले में एक और एनकाउंटर, पुलिस ने गाजीपुर में दूसरे आरोपी को मार गिराया

लखनऊ ओवरसीज बैंक चोरी मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों को किया ढेर

Crime

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गाजीपुर में पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी से जुड़े गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। इन घटनाओं में एक आरोपी लखनऊ में और दूसरा गाजीपुर में ढेर हुआ।

लखनऊ में किसान पथ पर मुठभेड़

लखनऊ के किसान पथ पर सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। चिनहट पुलिस टीम के साथ हुई इस मुठभेड़ में बिहार के असरगंज निवासी सोबिंद कुमार पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोबिंद के कब्जे से बड़ी मात्रा में नकदी, पीले और सफेद धातु के आभूषण और गोलियों के खोल बरामद हुए हैं।

गाजीपुर बॉर्डर पर सन्नी दयाल मारा गया

दूसरी मुठभेड़ गाजीपुर के बिहार बॉर्डर पर सोमवार देर रात हुई। गहमर थाना क्षेत्र के बारा पुलिस चौकी के पास पुलिस ने बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में सन्नी दयाल, निवासी अमलिया, थाना असरगंज, मुंगेर (बिहार) गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सन्नी के पास से एक पिस्टल, चोरी की नकदी और सफेद धातु बरामद की गई।

लॉकर चोरी के मामले में अब तक दो की मौत

इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी के इस मामले में अब तक दो बदमाश मारे गए हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभी फरार हैं। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।

डीसीपी पूर्वी लखनऊ शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम नियमित तलाशी अभियान पर थी, जब एक कार ने पुलिस पार्टी की ओर बढ़ते हुए फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

चिनहट में बैंक लॉकर चोरी की घटना

शनिवार रात चिनहट के मटियारी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी हुई थी। सोमवार सुबह पुलिस ने सूचना के आधार पर बदमाशों का पीछा किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक को पैर में गोली लगी। चार आरोपी भागने में सफल रहे, जिनमें से दो अब तक मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।

पुलिस का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.