गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले से महंत यति नरसिंहा नंद के शिष्य और अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद को पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल यादव ने अपने गुरु यति नरसिंहा नंद का पुतला जलाए जाने पर मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोगों को मोहम्मद अली और अबू बकर का पुतला फूंके जाने की चेतावनी दी थी।
बता दें कि यति नरसिंहा नंद के विवादास्पद बयान के बाद शिष्य अनिल यादव के भी विवादास्पद बयान वायरल हुए थे, जिसके चलते दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया था। इसको लेकर 4 अक्टूबर को मंदिर के बाहर भीड़ भी जमा हो गई थी। वहीं, जब भीड़ को पुलिस हटाने गई तो लोगों ने पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया था।
अनिल यादव के बयान के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन अनिल यादव ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर करके जमानत ले ली थी। वहीं, जमानत मिलने पर पुलिस की भी किरकिरी हो रही थी। जिसके बाद पुलिस ने देर रात शांति भंग की धाराओं में अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहनंद को गिरफ्तार कर लिया।
हिंदू संगठन कर रहे हैं मंदिर के पक्ष में पंचायत
डासना के आसपास के क्षेत्र में गांव के हिंदू संगठनों द्वारा मंदिर के पक्ष में पंचायत भी की जा रही है। शुक्रवार को हो रही पंचायत में आगामी 13 तारीख में होने वाली हिंदू महापंचायत को लेकर चर्चा की जा रही है। आपको बता दें कि यति नरसिंहा नंद को पुलिस ने मंदिर से अघोषित हिरासत में ले लिया था। हालांकि, इसके बाद यति कहां हैं? इसको लेकर पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
साभार सहित