त्रि-सेवा अभ्यास भारत शक्ति में हिस्सा लेने पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

Exclusive

रक्षाक्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम उठाए

पीएम मोदी ने कहा कि हमनें यहां अपनी सेनाओं का जो पराक्रम देखा। वह अद्भूत है। ये आकाश में गरजना, जमीन पर जाबाजी और चारों दिशाओं में गूंजता विजय घोष। नए भारत का आह्वा है। उन्होंने कहा, ‘पिछले 10 सालों में हमनें देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। हमनें नीति-विषयक सुधार और प्राइवेट सेक्टर को इससे जोड़ा है।’

यही भारत शक्ति है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी तोपों, टैंकों, लड़ाकू जहाजों, हेलीकॉप्टर और मिसाइल सिस्टम की जो गर्जना आप देख रहे हैं। यही भारत शक्ति है। हथियार और गोला-बारूद,संचार उपकरण और स्पेस तक हम मेड इन इंडिया की उड़ान अनुभव कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, कल देश ने एमआईआरवी तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि 5 मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया। दुनिया में कम देशों के पास यह उन्नत तकनीक है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.