कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

National

नई दिल्ली। देशभर में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। नए साल में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक नए साल का स्वागत किया जा रहा है। कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, झारखंड से लेकर असम और दक्षिण भारत के कन्याकुमारी तक नए साल का जश्न खूब जोरों शोरों से मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव वर्ष 2025 के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए। सभी को उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि वर्ष 2025 में राज्य को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के प्रयासों को और गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया, “साल 2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और गति मिलेगी।”

उन्होंने कहा, “डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है। डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है।” आदित्यनाथ ने कहा कि नये भारत का नया उत्तर प्रदेश, विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

नए साल के पहले दिन माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सात दिन से कटरा में चल रही हड़ताल खत्म हो गई है, कटरा में घोड़े, पिट्ठू, पालकी वाले और दुकानदार हड़ताल पर थे। बीती रात संघर्ष समिति और प्रशासन के बीच बातचीत के बाद हड़ताल खत्म करने का एलान किया गया। हड़ताल रोपवे बनाए जाने के विरोध में की गई थी, लोगों का कहना है कि रोपवे बनने से उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी। हड़ताल खत्म करने के एलान के बाद कटरा में जश्न का माहौल है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.