प्रसादी-पटुका और मंगलार्चन-स्वास्तिवाचन के साथ हुआ श्रीकृष्ण-जन्मभूमि पर पीएम मोदी का स्वागत

National

इस अवसर पर श्रीकृष्ण-जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री अनुराग डालमिया, सचिव श्री कपिल शर्मा एवं सदस्य श्री गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने नरेन्द्र मोदी का स्वागत प्रसादी-पटुका ओढ़ाकर एवं पूजाचार्यों ने मंगलार्चन-स्वास्तिवाचन के साथ किया।

वैदिक मंत्रोच्चारण एवं मृदंग-मजीरे की मंगल ध्वनि के मध्य पीएम मोदी ने भगवान श्री केशवदेव जी, भगवती मॉं योगमायाजी के दर्शन कर भगवान श्रीकृष्ण की पुण्य प्राकट्य भूमि ‘श्रीगर्भ-गृहजी’ में भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप का पूजन किया, तदोपरान्त पीएम ने भागवत-भवन  में विराजमान श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार का वैदिक पंचोपचार पूजन कर विशेष लड्डुओं का भोग लगाया एवं पुष्प, माला अर्पित किये।

इस अवसर पर पूज्य पीएम मोदी को पटका, प्रसाद, पगड़ी प्रदान की एवं दिव्य मयूर प्रतिकृति भेंट की जो कान्हा जी का मयूर स्वरूप का दर्शन करा रही थी।

श्रीकृष्ण-जन्मभूमि परिसर में उपस्थित हजारों श्रद्धालु श्रद्धेय पीएम मोदी को श्रीकृष्ण-जन्मस्थान पर देखकर प्रसन्नचित्त नजर आए, वह सहज भाव से ‘मोदी-मोदी’ के जयघोष करते रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने भी श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।