PM मोदी ने कहा- कश्मीर फाइल्स पर फ्रीडम एक्सप्रेशन वाली पूरी जमात बौखला गई है

National

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक में फिल्म द कश्मीर फाइल्स का जिक्र कर इसके विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि हमेशा फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमने वाली पूरी जमात बौखला गई है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर किसी ने उस समय हिम्मत के साथ काम करके महात्मा गांधी के जीवन पर फिल्म बनाई होती और दुनिया के सामने रखी होती तो हम मेसेजिंग कर पाते। पहली बार एक विदेशी ने गांधी फिल्म बनाई और उसे जब ऑस्कर मिला तब जाकर दुनिया को यह बात पता चली कि गांधी इतने महान व्यक्ति हैं।

इमरजेंसी की घटना पर नहीं बनी कोई फिल्म

लेकिन कुछ लोग फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की बात करते हैं। आपने देखा होगा, इमरजेंसी इतनी बड़ी घटना, कोई फिल्म नहीं बना पाया। कोई सत्य को दबाने का लगातार प्रयास किया गया। जब हमने भारत विभाजन के दिन 14 अगस्त को हॉरर डे के रूप में याद करने का तय किया, तो कई लोगों को बड़ी मुसीबत हो गई। कैसे भूल सकता है देश… कभी कभी उससे कुछ सीखने को भी मिलता है। क्या भारत विभाजन पर कोई ऑथेंटिक फिल्म बनी?

कश्मीर फाइल्स पर फ्रीडम एक्सप्रेशन वाली पूरी जमात बौखला गई है

इन दिनों कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा चल रही है और जो लोग हमेशा फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमते हैं, वह पूरी जमात बौखला गई है पिछले पांच छह दिन से। इस फिल्म की तथ्यों और आर्ट के आधार पर विवेचना करने के बजाय इसको डिसक्रेडिट करने के लिए पूरी मुहिम चलाई जा रही है। आपने यह देखा होगा। उसको जो सत्य लगा, उसने उसे दिखाने की कोशिश की। लेकिन उस सत्य को न समझने की तैयारी है, न स्वीकारने की तैयारी है। न ही दुनिया इसको देखे, यह उनको मंजूर है। जिस प्रकाश षडयंत्र पिछले पांच-छह दिन से चल रहा है.. मेरा विषय यह फिल्म नहीं है, मेरा विषय है कि जो सत्य है उसे देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है। उसके कई पहलू हो सकते हैं। किसी को एक चीज नजर आ सकती है, किसी को दूसरी।

जिसे फिल्म अच्छी नहीं लगी, वो दूसरी फिल्म बना लें

पीएम ने कहा कि जिसको लगता है कि यह फिल्म ठीक नहीं है, वह अपनी दूसरी फिल्म बनाएं। लेकिन उनको हैरानी हो रही है, जिस सत्य को इतने दिनों तक दबा कर रखा गया, जिसे तथ्यों के आधार पर बाहर लाया जा रहा, कोई मेहनत करके ला रहा है, पूरी कोशिश लग गई। ऐसे में सत्य के खातिर जीने वाले लोगों की जिम्मेदारी है कि सत्य के खातिर वे खड़े हों। यह जिम्मेदारी मुझे है हर कोई निभाएगा।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.