प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन यानी ITPO के नए परिसर के उद्घाटन समारोह में पूजा-अर्चना की.
इस जगह पर अब तक व्यापार मेला, पुस्तक मेला जैसे कई मेले आयोजित होते रहे हैं. अब इस नए परिसर में बने अंतर्राष्ट्रीयय कन्वेंशन सेंटर में सितंबर महीने में जी-20 नेताओं की बैठक होनी है।
पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह के दौरान हवन भी किया. इस दौरान कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे.
अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर की 5 ख़ास बातें
123 एकड़ में बना है इंटरनेशनल एक्जीबिशन कन्वेंशन सेंटर
सेंटर को बनाने में क़रीब 2700 करोड़ रुपये ख़र्च किए गए
सेंटर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा सकती हैं
मीटिंग, कांफ्रेंस और एग्ज़ीबिशन के लिए ये भारत का सबसे बड़ा सेंटर है
सरकार को उम्मीद है कि इस सेंटर से दुनियाभर में भारत का रुतबा बढ़ेगा
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.