प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दी है। पीएम मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। यह ट्रेन बेंगलुरु होते हुए चेन्नई से मैसुरु जाएगी। दक्षिण भारत में चलाई गई ये पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है जबकि देश की पांचवी वंदे भारत ट्रेन है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन भी किया।
रेलवे अधिकारियों के ने बताया कि इस रूट पर पहले से ही बेंगलुरु और चेन्नई के बीच कई ट्रेनें हैं जिनमें शताब्दी एक्सप्रेस, वृंदावन एक्सप्रेस, मास डबल-डेकर, गुवाहाटी एक्सप्रेस, लालबाग एक्सप्रेस, चेन्नई एक्सप्रेस, कावेरी एक्सप्रेस और चेन्नई मेल, लेकिन ‘वंदे भारत’ अपनी गति और सुविधाओं को देखते हुए बेहद शानदार है। उन्होंने कहा कि ट्रेन यात्रा के समय को कम करने और यात्रा का एक नया अनुभव देने में मदद करेगी।
160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से कर सकती है यात्रा
रेलवे के एक अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया, “ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा कर सकती है। अगर पूरी क्षमता से चलाई जाती है तो ट्रेन सिर्फ तीन घंटे में बेंगलुरु से चेन्नई को छू सकती है।” एक अधिकारी ने बताया, “यह समान संख्या में कोचों के पारंपरिक शताब्दी से कहीं अधिक बेहतर है।”
जानिए क्या हैं इस ट्रेन की खूबियां
अधिकारियों के मुताबिक चेन्नई में स्थित रेलवे की एक उत्पादन इकाई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने इस ट्रेन को विकसित किया है, जिसमें बेहतर एक्सीरिलेशन और गाड़ी की गति को कंट्रोल में रखने के लिए एक बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम है। सभी कोच के दरवाजे स्वचालित हैं, जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन के उद्देश्य से ऑन-बोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और आरामदायक सीटों से लैस हैं। अधिकारियों ने कहा कि कार्यकारी वर्ग में घूमने वाली कुर्सियां हैं।
जानिए चेन्नई से मैसुरु पहुंचने में लगेगी कितनी देर
देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन को मद्रास की राजधानी चेन्नई से तमिलनाडु की राजधानी बेंगलुरु पहुंचने में महज 4 घंटे 30 मिनट लगेंगे। वहीं, बेंगलुरु से मैसुरु पहुंचने में इस ट्रेन को 2 घंटे का समय और लगेगा। इस तरह से ये ट्रेन चेन्नई से मैसुरु पहंचने के लिए साढ़े छ घंटे का समय लेगी। आपको बता दें कि चेन्नई से मैसुरु के बीच की दूरी 500 किलोमीटर है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.