प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के पानीपत में द्वितीय जनरेशन (2G) इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम पानीपत, हरियाणा समेत पूरे देश के किसानों के लिए बहुत अहम है। आज पानीपत में जो एथेनॉल संयंत्र लगा है वो तो एक शुरूआत मात्र है। इस प्लांट की वजह से दिल्ली, NCR और हरियाणा में प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रकृति की पूजा करने वाले हमारे देश में बायोफ्यूल या जैविक ईंधन, प्रकृति की रक्षा का ही एक पर्याय है। हमारे किसान भाई-बहन तो इसे और अच्छी तरह समझते हैं। हमारे लिए जैव ईंधन यानि हरियाली लाने वाला ईंधन, पर्यावरण बचाने वाला ईंधन है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि 2014 से पहले की सरकार ने कई प्रयास किए कि कुछ राज्य 5% इथेनॉल ब्लेंडिंग हासिल करें लेकिन 2014 तक हम केवल 1.4% इथेनॉल ब्लेंडिंग तक पहुंच पाए थे। मगर वक्त बदला और 2014 के बाद हमने 8 वर्षों में 10.16% तक इथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
-एजेंसी