200 से ज्यादा डिप्लोमा ट्रेनी के पदों पर भर्ती करने जा रहा है PGCIL

Career/Jobs

खबरों के अनुसार डिप्लोमा ट्रेनी के 211 पदों पर पदों पर होने वाली भर्ती इलेक्ट्रिकल, सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग सहित विभिन्न ट्रेड के लिए की जानी है। उम्मीदवार ध्यान दें कि उन्हें केवल उल्लिखित वेबसाइट पर ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा किसी अन्य माध्यम में दिए एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। हालांकि आवेदन प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रिपोर्टों के अनुसार पीजीसीआईएल डिप्लोमा ट्रेनी पंजीकरण आज या कल से ही शुरू होगा और आवेदन की अंतिम संभावित तिथि 31 दिसंबर हो सकती है। अधिसूचना प्रकाशित होने के बाद उम्मीदवार विवरण की जांच कर सकेंगे।

ऐसे करना होगा आवेदन

डिप्लोमा ट्रेनी के पदों पर नोटिफिकेशन रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पॉवरग्रिड पीजीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाना होगा। इसके बाद यहां करियर सेक्शन में जाएं और ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब पद के लिए पंजीकरण करें। अब अपना विवरण भरें। इसके बाद अपने आवेदन जमा करें। अब फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्ष्य के लिए रख लें।

-Compiled by up18 News