नई दिल्ली। फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज बिहार में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। पटना के फुलवारीशरीफ में आतंकी ट्रेनिंग कैंप के भंडाफोड़ में नामजद आरोपियों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
बताया जा रहा है कि बिहार के पांच शहरों के 32 ठिकानों पर NIA की टीम एक साथ छापेमारी कर रही है। पटना से लेकर अररिया तक हो रही इस छापेमारी से बड़े खुलासे की संभावना है। पटना के फुलवारीशरीफ में आतंकी ट्रेनिंग कैंप के भंडाफोड़ में नामजद आरोपियों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
NIA की अलग-अलग टीमें दरभंगा, अररिया, सारण, कटिहार, वैशाली, छपरा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार सुबह से छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि PFI सदस्यों से मिले दस्तावेज के आधार पर यह छापेमारी की जा रही है। PFI के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद रियाज के घर और उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मोहम्मद रियाज के देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने की आशंका है। वहीं, NIA ने फुलवारी कांड के आरोपी एहसान परवेज के घर पर भी रेड की है। परवेज की घर की तलाशी लेकर उन्हें हिरासत में लिया गया है।
फुलवारी शरीफ मामले में अतहर परवेज का नाम सामने आया था। वह SDPI का प्रदेश महासचिव है। इस मामले में अतहर परवेज के अलावा बिहार पुलिस ने PFI के साथ संबंधों और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की योजना में बाकी 2 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई थी। मामले में झारखंड के एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन और नूरुद्दीन जंगी की भी गिरफ्तारी की गई थी। नूरुद्दीन जंगी को उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने बिहार पुलिस के अनुरोध पर लखनऊ से गिरफ्तार किया था।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.