आगरा।एक तरफ तो सरकार शहर को स्वच्छ बनाने में लगी है। तो वही दूसरी ओर वार्ड 14 और 65 में जगह जगह गंदगी और सड़क पर गंदे नाले का पानी बह रहा है।इस गंदे पानी मे से लोग निकलने को मजबूर है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है। सफाई कर्मचारी हफ्ते में एक बार आते हैं और सिर्फ सड़क किनारे की सफाई करते चले जाते हैं गली में सफाई कर्मचारी कभी कभार ही आते हैं जिससे गलियों की नाली ओवरफ्लो हो जाती है इन नालियों का पानी सड़क पर बहने लगता है इसी पानी में से निकलने को लोग मजबूर है क्षेत्रवासियों ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए अगर जल्दी सफाई ना हुई तो संक्रामक रोग अपने पैर पसार सकते हैं
सीमा विवाद में उलझे पार्षद
जब हमारे संवाददाता ने इस मामले को लेकर वार्ड 14 के पार्षद हरिमोहन से बात की तो उन्होंने उपरोक्त क्षेत्र को वार्ड 65 में होना बताया तो जब हमारे संवाददाता ने वार्ड 65 के पार्षद पति अरविंद मथुरिया से बात की तो उन्होने इसे वार्ड 14 में होना बताया।दोनो पार्षद की आपसी लड़ाई में क्षेत्रीय जनता गंदगी में अपना जीवन जीने को मजबुर है ।
रिपोर्टर- अकबर