पीएम के पिता पर टिप्‍पणी को लेकर पवन खेड़ा ने बिना शर्त माफी मांगी

Politics

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में पवन खेड़ा के वकील अभिषेक मनु सिंधवी की ओर से दाखिल किए गए बयान का ज़िक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा, “क़ानून की हमेशा जीत होगी. अभियुक्त ने बिना शर्त माफी मांगी है. (पैराग्राफ़ 7).”

“हम आशा करते हैं कि सार्वजनिक जगहों की मर्यादा को बनाए रखते हुए आगे से कोई भी राजनीतिक विमर्श में अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करेगा. असम पुलिस मामले को फॉलो करेगी.”

गुरुवार को पवन खेड़ा को सुप्रीम कोर्ट अंतरिम जमानत पर रिहा किए जाने का आदेश दिया.

पवन खेड़ा की ओर से दाख़िल की गई अर्ज़ी में कहा गया था कि इस मामले में दर्ज की गई सभी एफ़आईआर को क्लब कर दिया जाए, इस अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने सहमति जताई और सभी एफ़आईआर को एक साथ जोड़ने का आदेश दिया.

साथ ही पवन खेला ने अर्जी में कोर्ट के समने अपने बयान को लेकर बिना शर्त माफ़ी भी मांगी.

असम पुलिस ने गुरुवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को हिरासत में लिया था. वे दिल्ली से कांग्रेस के कई दूसरे नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी के 85वें महाधिवेशन में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.