सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के फ़ैसले पर मुहर लगाते हुए गुरुवार को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ई पलनीसामी को AIADMK का अंतरिम महासचिव बने रहने की अनुमति दे दी है.
जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस हृषिकेश रॉय की खंडपीठ ने पार्टी नेता ओ पनीरसेल्वम की याचिका ख़ारिज कर दी है. उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट के फ़ैसले को चुनौती दी थी. अदालत के इस फ़ैसले से एआईएडीएमके का नियंत्रण अब पलनीस्वामी के हाथों में आ गया है.
जयललिता के निधन के बाद पार्टी के अगले नेता के लिए चल रही रस्साकशी में यह फ़ैसला ई पलनीसामी को मजबूती दे सकता है. एआईएडीएमके के अधिकतर नेता पहले से ही पलनीसामी के समर्थन में हैं.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पलनीस्वामी के समर्थकों ने चेन्नई के रायपेटा स्थित एआईएडीएमके मुख्यालय में पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.