एशिया कप क्रिकेट में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. इस मुकाबले से पहले आईसीसी वनडे रैंकिंग में बदलाव हुआ है. अब तक वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान पहले नंबर पर थी मगर अब ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर आ गई है.
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को वनडे मैच में 123 रनों के बड़े अंतर से शनिवार को हराया था, जिसके बाद प्वॉइंट्स में फेरबदल हुआ और टीम पहले नंबर पर पहुंची.
25 मैचों, 3014 प्वॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले नंबर पर आ गई है.
पाकिस्तान की टीम 2998 प्वॉइंट्स और 114 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. भारत की टीम 114 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है.
Compiled: up18 News