पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कहा, इमरान यदि अदालती आदेश नहीं मानते तो नई रणनीति बनेगी

INTERNATIONAL

उन्होंने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि इमरान ख़ान को अदालत के आदेशों का सम्मान करना चाहिए और जनता का समय बर्बाद करने के तरीक़े नहीं अपनाने चाहिए.

राणा सनाउल्लाह ने आरोप लगाया कि पीटीआई प्रमुख इमरान ख़ान देश में अशांति फ़ैलाकर राजनीतिक फ़ायदा उठा रहे हैं. वह ख़ुद और उनके समर्थनक क़ानून व्यवस्था का उल्लंघन करते पाए गए हैं.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इमरान ख़ान को गिरफ़्तार करना हमारी प्राथमिकता नहीं है, लेकिन उन्होंने देश में अव्यवस्था पैदा कर दी है. इमरान ख़ान के अदालत में पेश होने को लेकर दिए गए आदेश को हम लागू करेंगे.
वहीं, इमरान ख़ान ने गुरुवार को दावा किया है कि सरकार उन्हें “पुलिस कस्टडी में रखकर उन पर अत्याचार करना और उनकी हत्या करना चाहती है.”

इमरान ख़ान को गिरफ़्तार करने के लिए गुरुवार को पुलिस उनके घर पहुंची थी, लेकिन उन्हें गिरफ़्तार नहीं कर सकी. इसके बाद पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ नई एफ़आईआर दर्ज की है. इस नई एफ़आईआर के अनुसार, इमरान ख़ान पर पुलिस पर हमला करने के लिए लोगों को भड़काने का आरोप है.

इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ 83 एफ़आईआर दर्ज हैं. मौजूद हंगामा दो मामलों को लेकर हो रहा है, तोशाखाना और महिला न्यायाधीश के अपमान का मामला.

इन दोनों में उनके ख़िलाफ़ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था. लेकिन, अब सिर्फ़ तोशाखान मामले में वारंट बचा हुआ है. न्यायाधीश ज़ेबा चौधरी के मामले में वारंट को गुरुवार दोपहर रद्द कर दिया गया. उन्हें सोमवार को अदालत में बुलाया गया है.

तोशाख़ाना मामले को लेकर ही पुलिस इमरान ख़ान के घर के बाहर पहुंची थी.अब उन्हें 18 मार्च को इस्लामाबाद हाई कोर्ट पेश होना है.

Compiled: up18 News