जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, मार गिराया पाकिस्‍तानी आतंकी

National

जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा ज‍िले में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में एक आतंकवादी को मार ग‍िराया। सुरक्षा बल रव‍िवार को आतंकी ठिकाने की तलाशी कर रहे थे। इस दौरान आतंकवादियों ने संयुक्त खोजी दलों पर गोलीबारी की। इसकी जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया। मारे गए आतंकी के साथ ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को जिंदा पकड़ा है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया क‍ि कुपवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के लोलाब इलाके में एक गिरफ्तार आतंकवादी शौकत अहमद शेख के खुलासे पर सेना के 28 आरआर के साथ एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे आतंकी ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आतंकी को गोली लगी और वह मारा गया।

लश्कर से जुड़े आतंकी

पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान कर ली गई है। वह पाकिस्तानी नागरिक है। वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा है। फिलहाल इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है क्योंकि सुरक्षाबलों पर फायरिंग जारी है। पुलिस ने बताया कि जिस तरह से आतंकी गोलियां चला रहे हैं इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं।

दो दिन पहले भी मारे गए थे आतंकी

दो दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे थे। सुरक्षाबलों ने कुलगाम के मिशीपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया था। सुरक्षाबलों के साथ शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकवादी मिशीपुरा के सामान्य इलाके में ठिकाना बदलने में कामयाब रहे।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि, सुरक्षाबलों ने घेरा बनाए रखा और तलाश अभियान जारी रखा, जिसके परिणामस्वरूप गुरुवार को फिर से गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। इसके बाद भी इलाके में और आतंकियों के छिपे थे इसलिए सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई जारी रखी।

वहीं गुरुवार को ही अनंतनाग जिले के हंगलगुंड इलाके में भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच एक और मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है।

-एजेंसियां