पाक पत्रकार आरजू काजमी ने दाऊद को जहर दिए जाने की खबर पर लगाई मुहर

INTERNATIONAL

पाकिस्तानी पत्रकार ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि दाऊद को जहर दिया गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि इसकी वजह से पूरे मुल्क में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है। आरजू काजमी ने अपने एक वीडियो में यह भी इशारा किया कि पाकिस्तान की आवाम डर के मारे इस बात की पुष्टि नहीं करेगी। उन्होंने कहा इस बात पुष्टि कौन कर रहा है और कौन कर सकता है। कोई इसको कंफर्म करने की कोशिश करेगा तो उसकी खैर नहीं…।

कार्यवाहक पीएम ने दी श्रद्धांजलि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद को कराची में जहर देकर मारने की कोशिश की गई। पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवर-उल-हक काकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दाऊद को श्रद्धांजलि भी दी है, जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को हसीना पारकर के बेटे दाऊद के कराची में होने की जानकारी मिली थी। बता दें कि भारत में कई लोग सोशल मीडिया पर दाऊद के मारे जाने का दावा कर रहे हैं।

-एजेंसी