शहबाज शरीफ के राज में अमेरिका के साथ दोस्ती बढ़ा रहा पाकिस्तान अब बुरी तरह से फंस गया है। पाकिस्तान अब अमेरिका बनाम चीन की कूटनीतिक जंग का शिकार हो गया है। अमेरिका ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को सलाह दी है कि देश में भयानक बाढ़ को देखते हुए चीन से कर्ज में राहत देने के बारे में बात करें। इस बाढ़ में पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा डूबा हुआ है। अमेरिका की इस सलाह पर चीन बुरी तरह से भड़क गया है। चीन ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान के लोगों के लिए ‘वास्तविक और फायदेमंद’ काम करे।
दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को सलाह दी कि वह कर्ज में राहत को लेकर चीन से बातचीत करें।
ब्लिंकन ने कहा कि ‘हम एक सामान्य सा संदेश देते हैं। हम यहां पर पाकिस्तान के लिए हैं, जैसाकि पहले भी आए प्राकृतिक आपदा के हम थे। हम इसे फिर से बेहतर बनाने को लेकर आशान्वित हूं। मैं अपने सहयोगी (बिलावल) से अनुरोध करुंगा कि वह चीन के साथ कर्ज में राहत देने के महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर बातचीत करें। ‘
चीन ने अमेरिका को दी नसीहत
ब्लिंकन ने कहा कि अगर पाकिस्तान का कर्ज रीस्ट्रक्चर किया जाता है तो वह जल्दी बाढ़ से निकल सकता है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिंग ने कहा कि अमेरिका बिना किसी कारण के चीन-पाकिस्तान सहयोग की आलोचना कर रहा है। चीन ने अमेरिका को नसीहत दी कि वह पाकिस्तान के लोगों की ‘असली और फायदेमंद’ मदद करे। वांग ने कहा कि जब से पाकिस्तान में बाढ़ आई है, चीन ने बड़े पैमाने पर सहायता इस्लामाबाद भेजी है। पाकिस्तान चीन का असली दोस्त और भाई है।
वांग ने कहा कि चीन ने अब तक 40 करोड़ यूआन की मदद पाकिस्तान भेजी है। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच लाभदायक आर्थिक सहयोग रहा है। पाकिस्तानी जनता इसे अच्छे से जानती है। बता दें कि चीन पाकिस्तान का एक बड़ा आर्थिक और राजनीतिक पार्टनर है। चीन सीपीईसी परियोजना के नाम पर 54 अरब डॉलर के प्रॉजेक्ट चला रहा है। वहीं अमेरिका का कहना है कि चीन जब पाकिस्तान का कर्ज बेकाबू हो जाएगा तो उसका फायदा उठाएगा। अमेरिका की इस चेतावनी को अब तक पाकिस्तान ने खारिज किया है।
अमेरिका के साथ दोस्ती बढ़ा रहे शहबाज
वहीं अमेरिका ने अब तक 56 मिलियन डॉलर की सहायता को देने का वादा किया है और 17 विमानों में सहायता सामग्री पाकिस्तान भेजी है। वहीं पाकिस्तान की कोशिश है कि चीन और अमेरिका के बीच अब किसी तरह से सुलह हो जाए। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा कर्ज चीन से ले रखा है और यही वजह है कि अमेरिका उसे यह सलाह दे रहा है।
अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अफगानिस्तान युद्ध के समय खराब हो गए थे जो अब पटरी पर आ गए हैं। भारत के विरोध के बाद भी अमेरिका ने पाकिस्तान को एफ-16 फाइटर जेट का पैकेज दिया है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.