वर्ल्ड कप 2023 पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके खेल के साथ ही धार्मिक वजहें भी शामिल हैं। हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ खेल के दौरान क्रिकेट के मैदान पर नमाज पढ़ने के लिए रिजवान के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। भारत के सुप्रीम कोर्ट के एक वकील विनीत जिंदल ने आईसीसी को लिखा कि रिजवान का मैच के दौरान नमाज़ पढ़ना ‘खेल की भावना पर सवाल उठाता है।’
शिकायत में क्या लिखा है?
विनीत जिंदल ने आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले के पास शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने लिखा है- यह पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान के बारे में शिकायत है जिन्हें शुक्रवार (6 अक्टूबर) को हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ चल रहे आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपनी टीम के शुरुआती मैच के दौरान क्रिकेट मैदान पर नमाज पढ़ते देखा गया था। क्रिकेट के मैदान पर कई भारतीयों के बीच नमाज पढ़ने के दौरान मोहम्मद रिजवान का कृत्य उनके धर्म के जानबूझकर चित्रण का प्रतीक है, जो खेल की भावना के खिलाफ है।’
विनीत ने अपनी शिकायत की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की, जिस पर हर जगह ध्यान दिया गया। पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ अपने विजयी शतक को रिजवान ने गाजा के लोगों को समर्पित की। इसके बाद भी विवाद में आ गए थे।
बयान में कहा गया है, ‘मोहम्मद रिजवान द्वारा मैदान में अपने धर्म का प्रतिनिधित्व करना और उसके बाद गाजा के लोगों के प्रति अपनी जीत के समर्पण के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका बयान उनकी धार्मिक और राजनीतिक विचारधारा को प्रमाणित करता है।’
20 को ऑस्ट्रेलिया से टक्कर
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का चौथा मैच में ऑस्ट्रेलिया से है। 20 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच बेंगलुरू के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में टक्कर होगी। अभी तक खेले 3 मैचों में पाकिस्तान को दो जीत मिली है। दूसरी तरफ लगातार दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का भी खाता खुल चुका है।
Compiled: up18 News