अकड़ ढीली: पहली बार बैठक में हिस्‍सा लेने भारत पहुंचे पाक सैन्‍य अधिकारी

INTERNATIONAL

भारत इस समय एससीओ का अध्‍यक्ष है और पूरे साल कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रियों को भी अप्रैल और मई में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया है। वहीं पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा है कि अभी तक दोनों ही नेताओं के भारत जाने के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है। हालांकि उन्‍होंने इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्‍तानी सेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत में एक एससीओ की बैठक में हिस्‍सा लिया है।

शहबाज शरीफ सरकार गंभीरता के साथ कर रही विचार

इससे पहले भारत ने कश्‍मीर का नक्‍शा गलत दिखाने पर पाकिस्‍तान को करारा जवाब दिया था और उसका न्‍यौता रद कर दिया था। बलोच ने कहा, ‘भविष्‍य की बैठकों के बारे में बात करें तो मैं यह अनुमान नहीं जता सकती कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी।’ ऐसा पहली बार है जब पाकिस्‍तान के किसी अधिकारी ने एससीओ की बैठक में नई दिल्‍ली आकर हिस्‍सा लिया है। इससे पहले पाकिस्‍तानी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और ऊर्जा मंत्री ने वीडियो लिंक के जरिए एससीओ की बैठक में हिस्‍सा लिया था।

पाकिस्‍तानी अखबार ने कहा कि शहबाज शरीफ सरकार गंभीरता के साथ भारत के न्‍योते पर विचार कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एससीओ में चीन और रूस दोनों ही शामिल हैं और पाकिस्‍तान को डर सता रहा है कि अगर उन्‍होंने इस अहम फोरम में हिस्‍सा नहीं लिया तो भारत इसका फायदा उठा सकता है। भारत में जून महीने में एससीओ का शिखर सम्‍मेलन होने वाला है जिसमें शहबाज शरीफ को भी शामिल होने का न्‍योता दिया जाएगा।

भारत और पाकिस्‍तान रिश्‍तों में आ सकता है बदलाव

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत और पाकिस्‍तान के कुछ साझा मित्र देश दोनों ही देशों के बीच बातचीत को फिर से शुरू कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्‍तान में राजनीतिक संकट की वजह से चीजें आगे नहीं बढ़ रही हैं। अगर पाकिस्‍तान के रक्षा और विदेश मंत्री और बाद में शहबाज भारत आते हैं तो दोनों ही देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्‍तों में बड़ा बदलाव आ सकता है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.