पहलगाम हमले का कश्मीर टूरिज्म को लगा तगड़ा झटका, पर्यटक धड़ाधड़ कैंसिल करा रहे बुकिंग

National

आगरा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले का असर अब टूरिज्म सेक्टर पर साफ़ दिखाई दे रहा है। आगरा से कश्मीर जाने का प्लान बना चुके पर्यटक अब तेजी से अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं। इसका सीधा असर आगरा की ट्रेवल एजेंसियों और कश्मीर के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा है।

शहर की दर्जनों टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों के पास बीते 24 घंटे में बड़ी संख्या में बुकिंग कैंसिल करने के कॉल आए हैं। जिन लोगों ने मई और जून के लिए कश्मीर टूर की योजना बनाई थी, वे अब सुरक्षा कारणों से यात्रा टालने या रद्द करने लगे हैं।

ट्रैवल एजेंट बोले- घाटे में पहुंच रहा बिजनेस

आगरा के एक प्रमुख टूर ऑपरेटर संदीप शर्मा ने बताया, सुबह से अब तक दर्जनों कॉल आ चुके हैं। सभी लोग एक ही बात कह रहे हैं—अब कश्मीर नहीं जाएंगे। इस हमले ने लोगों की सोच को झकझोर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि कल ही उनकी एजेंसी ने पांच ट्रिप कैंसिल की हैं और आने वाले दिनों में और भी रद्दीकरण की आशंका है।

कश्मीर टूरिज्म को भी झटका

केवल आगरा ही नहीं, देशभर से कश्मीर जाने वाले सैलानियों की संख्या में गिरावट की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय गाइड, होटल व्यवसाय, टैक्सी सर्विस और हाउस बोट ऑपरेटर जैसी सैकड़ों छोटी-बड़ी सेवाएं इस एक आतंकी घटना के बाद भारी आर्थिक नुकसान झेल रही हैं।

पर्यटकों में डर और चिंता का माहौल

एक पर्यटक रीना गुप्ता ने बताया, हमने मई में श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम का ट्रिप प्लान किया था, लेकिन अब परिवार की सुरक्षा को देखते हुए कैंसिल कर दिया है। ट्रैवल सेक्टर के जानकारों का कहना है कि अगर हालात जल्द नहीं सुधरे, तो मई-जून की पीक सीज़न कमाई बुरी तरह प्रभावित होगी।

दक्षिण भारतीय पर्यटकों का पूर्वोत्तर राज्यों की ओर रुख

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर अब देश के पर्यटन उद्योग पर साफ़ तौर पर दिखने लगा है। कश्मीर को “धरती का स्वर्ग” कहने वाले पर्यटक अब अपनी बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं और वैकल्पिक पर्यटन स्थलों की ओर बढ़ रहे हैं।

टेक मी टू होलीडेज़ ट्रैवल एजेंसी के आगरा प्रतिनिधि नवीन कुमार के अनुसार, हमारे पास दक्षिण भारत के राज्यों—तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से आने वाले पर्यटकों की ओर से लगातार फोन आ रहे हैं। लोग कश्मीर ट्रिप रद्द कर पूर्वोत्तर राज्यों की बुकिंग करा रहे हैं। खासतौर से सिक्किम, असम और मेघालय जैसे गंतव्य अब उनकी पहली पसंद बन रहे हैं।”

ट्रैवल एजेंसियों को हो रहा भारी नुकसान

नवीन कुमार कहते हैं, हमने अप्रैल-मई के लिए सैकड़ों बुकिंग्स पहले ही की थीं। अब रोज़ाना दर्जनों कैंसिलेशन हो रहे हैं। इससे न केवल हमारी एजेंसी को, बल्कि कश्मीर में होटलों, गाइड्स, टैक्सी सेवाओं और अन्य स्थानीय व्यापारियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है।

आतंकी हमले ने तोड़ा विश्वास

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया था, जिसने देशभर में डर और असुरक्षा की भावना को जन्म दिया। इसका सबसे बड़ा असर पर्यटन क्षेत्र पर पड़ा है, जो पहले ही कई आर्थिक झटके झेल चुका है।

पूर्वोत्तर बना नया पर्यटन आकर्षण

सुरक्षा कारणों से पर्यटक अब उन स्थलों को वरीयता दे रहे हैं जहां हालात अपेक्षाकृत शांत और सुरक्षित हैं। पर्यटन विशेषज्ञ मानते हैं कि पूर्वोत्तर भारत, जो प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति से समृद्ध है, अब कश्मीर का विकल्प बनकर उभर रहा है।

-साभार सहित