राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्‍कार का आयोजन, कुमार मंगलम बिड़ला को मिला पद्म भूषण सम्‍मान

Exclusive

मंगलम बिड़ला अपनी फैमली में ये पुरस्कार पाने वाले चौथे व्यक्ति हैं। इससे पहले उनके दादा श्री जी डी बिड़ला, उनके पिता आदित्य बिड़ला, उनकी मां सुश्री राजश्री बिड़ला और अब कुमार मंगलम बिड़ला को मिला है। कुमार मंगलम बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष हैं, जो छह महाद्वीपों के 36 देशों में काम करता है। वह एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं, जिनके पास लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री है।

उनके पास नोवेलिस इंक, बिड़ला कार्बन, आदित्य बिड़ला केमिकल्स, डोम्सजो फैब्रिकर, टेरेस बे पल्प मिल, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड सहित भारत और वैश्विक स्तर पर सभी प्रमुख समूह कंपनियों के बोर्ड में अध्यक्षता की जिम्मेदारी है।

Compiled: up18 News