बिहार के नालंदा और रोहतास में हुई हिंसा मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार शरीफ और सासाराम हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है।
ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि बिहार शरीफ में एक 100 साल पुराने मदरसे को जला दिया गया। एक मस्जिद की मीनार को डैमेज किया गया। वहां मुस्लिमों समुदाय के लोगों की दुकानों को निशाना बनाया गया। इससे साफ जाहिर है कि इस घटना में बड़ी प्लानिंग हुई है। बिहार की नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार को मालूम था कि नालंदा एक संवेदनशील जिला है। इसके बाद भी गड़बड़ी हुई। ये बिहार में आज जो कुछ हुआ है, उसमें सरासर सरकार पर जिम्मेदारी होती है कि उन्होंने हिंसा को रोका नहीं। उनके पास इंटेलिजेंस की रिपोर्ट थी कि यहां पर हिंसा हो सकती है। 2016 में भी नालंदा में इस तरह की हिंसा हुई थी। अफसोस की बात यह है कि बिहार शरीफ में मदरसे अजीजिया को पूरा जला दिया गया। सौ साल का मदरसा, 4000 किताबों को जला दिया गया। दुर्लभ दस्तावेजों को जला दिया गया। इस घटना को लेकर सीएम नीतीश कुमार को कोई तकलीफ नहीं हो रही है। जबकि यह पूरी तरह से हुकूमत की नाकामी है। कल इफ्तार पार्टी में चले गए। टोपी सर पर पहन लिए, शॉल पहन लिए, कुछ तो हमदर्दी दिखाते, गम दिखाते। आरजेडी का नेता कहता है कि उन्होंने ट्वीट कर दिया। जुबान से बोलो ना, निंदा करो। यहा पूरी तरह से खुली साजिश है।
ओवैसी ने आगे कहा कि बिहार की हिंसा के जरिए बीजेपी अपने वोटों का धुर्वीकरण करना चाहती है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव चाहते हैं कि बिहार के मुसलमानों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया जाए। तेजस्वी यादव के ट्वीट पर ओवैसी ने कहा कि इससे केवल काम नहीं चलेगा। आप सत्ता में हैं, मंत्री हैं, पावर में हैं। अब तक तेजस्वी और नीतीश ने उस मदरसे का दौरा नहीं किया है। अब तक सरकार ने मुआवजे का ऐलान क्यों नहीं किया। अब तक उन पुलिस वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई जिनकी मौजूदगी में हिंसा हुई। सरकार की पूरी तरह से नाकामी है।
ओवैसी ने कहा कि देश के गृहमंत्री कहते हैं कि उनकी सरकार होती तो वह उल्टा लटका देंगे। मैं पूछना चाहता हैं कि वडोदरा में क्या हुआ। कर्नाटक में इगरिस पासा को जिसने मारा क्या उसको उल्टा लटकाएंगे। कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है, इसके बाद भी इगरिस पासा को रामनगर जिले से अगवा करके 20 लाख रुपये की फरौती मांगी गई। नहीं देने पर पर उसकी लींचिंग कर दी गई।
हरियाणा में जुनैद को मार दिया गया। क्या गृहमंत्री मारने वालों को उल्टा लटका देंगे। जो भी हिंसा होती है उसके लिए राज्य सरकारें जिम्मेदार होती हैं। जूलुस निकालने वालों की भी जिम्मेदारी होती है कि हिंसा ना होने दें।
Compiled: up18 News