बिहार में जो कुछ हुआ है, उसकी सरासर जिम्मेदारी नीतीश सरकार पर: ओवैसी

Politics

ओवैसी ने आगे कहा कि बिहार की हिंसा के जरिए बीजेपी अपने वोटों का धुर्वीकरण करना चाहती है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव चाहते हैं कि बिहार के मुसलमानों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया जाए। तेजस्वी यादव के ट्वीट पर ओवैसी ने कहा कि इससे केवल काम नहीं चलेगा। आप सत्ता में हैं, मंत्री हैं, पावर में हैं। अब तक तेजस्वी और नीतीश ने उस मदरसे का दौरा नहीं किया है। अब तक सरकार ने मुआवजे का ऐलान क्यों नहीं किया। अब तक उन पुलिस वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई जिनकी मौजूदगी में हिंसा हुई। सरकार की पूरी तरह से नाकामी है।

ओवैसी ने कहा कि देश के गृहमंत्री कहते हैं कि उनकी सरकार होती तो वह उल्टा लटका देंगे। मैं पूछना चाहता हैं कि वडोदरा में क्या हुआ। कर्नाटक में इगरिस पासा को जिसने मारा क्या उसको उल्टा लटकाएंगे। कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है, इसके बाद भी इगरिस पासा को रामनगर जिले से अगवा करके 20 लाख रुपये की फरौती मांगी गई। नहीं देने पर पर उसकी लींचिंग कर दी गई।

हरियाणा में जुनैद को मार दिया गया। क्या गृहमंत्री मारने वालों को उल्टा लटका देंगे। जो भी हिंसा होती है उसके लिए राज्य सरकारें जिम्मेदार होती हैं। जूलुस निकालने वालों की भी जिम्मेदारी होती है कि हिंसा ना होने दें।

Compiled: up18 News