ओटीटी प्लेटफार्म एम2एम स्टूडियो लॉन्च

विविध

मुंबई : बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मुम्बई के जीत स्टुडियो में ओटीटी प्लेटफार्म एम2एम स्टूडियो लांच किया गया और इसकी पहली प्रस्तुति वेब सीरीज “ईन्स एंड यंग्स” का टीज़र भी लॉन्च किया गया। यहां उपस्थित सभी लोगों ने इस टीज़र को पसन्द किया.

बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की अध्यक्ष श्रीमती अमन प्रीत कौर ने सभी प्रतिभाशाली नए अभिनेताओं, मॉडल और कलाकारों को एक प्लेटफार्म देने का अपना अनूठा एजेंडा लॉन्च किया। अपने प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च करने के साथ वह स्वयं एक सक्रिय एनजीओ के साथ महिला सशक्तिकरण की प्रतीक है। उनका विजन पूरे भारत में नए चेहरों को लॉन्च करना है। बालाजी मीडिया ने अपना एम2एम स्टूडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया।

आपको बता दें कि बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक अमनप्रीत कौर जी हैं जबकि बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक पलविंदर सिंह हैं। एम2एम स्टूडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म के निर्देशक अश्विन पांचाल हैं। बालाजी मीडिया फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और एम2एम स्टूडियो ओटीटी के क्रिएटिव डायरेक्टर और कंटेंट हेड दर्पण वोरा हैं। एम2एम स्टूडियो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और जल्द ही आईओएस में भी आने वाला है।

-अनिल बेदाग़-
-up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.