ऑस्कर नॉमिनेशन में ओपेनहाइमर और बार्बी फिल्मों को सबसे ज़्यादा नॉमिनेशन मिले हैं. ओपेनहाइमर को सबसे ज़्यादा 13 और ग्रेटा गेरविग की फ़िल्म बार्बी को आठ नोमिनेशन मिले हैं जबकि पुअर थिंग्स को 11, मार्टिन स्कोर्सेसी की फ़िल्म किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मून को 10, मास्टरों को सात नॉमिनेशन मिले हैं.
बार्बी की मुख्य नायिका मार्गोट रॉबी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नॉमिनेशन नहीं मिला है और इस फ़िल्म की डायरेक्टर ग्रेटा गेरविग को भी बेस्ट डायरेक्टर श्रेणी में नॉमिनेशन नहीं मिला है.
बार्बी 2023 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में शुमार है और किसी महिला डायरेक्टर की दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है. इसने दुनिया भर में 1.44 अरब डॉलर की कमाई की.
नॉमिनेटेड सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म की सूची में ओपेनहाइमर और बार्बी दोनों फिल्में शामिल हैं. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की सूची में क्रिस्टोफ़र नोलन और मार्टिन स्कॉर्सेसी भी हैं.
-agency