ऑस्कर 2023: भारत की झोली में दो ख़ास पुरस्कार आने पर पीएम मोदी ने की तारीफ

National

इस उपलब्धि पर पीएम मोदी सहित कई अन्य जाने-माने नेता-अभिनेता भी बधाइयां दे रहे हैं. पीएम मोदी ने भी नाटू-नाटू गाने की तारीफ़ की है.

पीएम ने ट्वीट किया, “असाधारण! नाटू-नाटू की लोकप्रियता वैश्विक है. ये एक ऐसा गाना होगा जिसे सालों तक याद रखा जाएगा. इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए एमएम किरावानी, चंद्रबोस और पूरी टीम को बधाई. भारत बहुत ख़ुशी और गर्व महसूस कर रहा है.”

द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स की पूरी टीम को भी पीएम मोदी ने बधाई देते हुए लिखा है, “कार्तिकी गोंज़ाल्विस और गुनीत मोंगा की फ़िल्म बेहतरीन तरीक़े से सतत विकास की अहमियत और प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण जीवन को रेखांकित करती है”

असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि भारत अब वैश्विक मंच पर चमक बिखेर रहा है. उन्होंने नाटू-नाटू गाने और द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म की टीम को ऑस्कर पुरस्कारों पाने के लिए बधाई भी दी है.

कांग्रेस सांसद दिपेंदर सिंह हुड्डा ने नाटू-नाटू को एक अनोखा गाना बताते हुए ऑस्कर पुरस्कार को हर भारतीय के लिए गर्व बताया है.

Compiled: up18 News